IPL 2018, KXIP vs DD : Gautam Gambhir continues his 'FLOP SHOW', Andrew Tye strikes | वनइंडिया हिंदी

2018-04-23 29

Gautam Gambhir continues his Flop Show in his Homeground also. gambhir managed to score only 4 runs against Kings XI Punjab. Andrew Tye takes his wicket. It was a good lenth delivery. Gautam Gambhir wanted to play in leg side. but ball touched the outer edge of bat. Aaron Finch takes the catch. Big Blow for Delhi daredevils.You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

गौतम गंभीर के लिए आईपीएल का 11वां सीजन बेहद निराशाजनक रहा है. न कप्तानी में और न ही बल्लेबाजी में गंभीर अपना असर छोड़ने में कामयाब रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गौतम गंभीर महज 4 रन बनाकर चलते बने. गंभीर को तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने आउट किया. ये इस मैच में एंड्रयू टाय का पहला विकेट है, लेकिन बहुत बड़ा है. गंभीर लेग साइड की तरफ क्रॉस खेलना चाहते थे. लेकिन, गेंद ने बैट का बाहरी किनारा लिया. मिड ऑफ पर मौजूद आरोन फिंच ने वहां कोई गलती नहीं की.